Baby haldar tatush


Baby halder biography in hindi language!

Baby Haldar: 'झाड़ू-पोछे वाली' की कहानी, जिसने एक किताब लिखी और दुनिया को अपना फ़ैन बना दिया

इंसान को जवाब देना आना चाहिए. हर शख्स के पास इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि वो अपने ऊपर हो रही ज्यादतियों के लिए सीना तान कर कह सके कि अब बस, बहुत हुआ. अब और नहीं सहेंगे. अगर आपको ये सब बातें किताबी लग रही हैं तो आपको उस महिला के बारे में जानना चाहिए जो पढ़ना चाहती थी मगर उसे पढ़ने नहीं दिया गया, जिसकी शादी कम उम्र में करा दी गई जिसे बचपने की उम्र में मां बनना पड़ा, जिसे हर रोज मारा पीटा गया.

Openthemagazine

उस औरत ने अपने ऊपर हो रहे जुल्मों के सामने आवाज उठाने से पहले ये भी नहीं सोचा कि वो अपने बच्चों को लेकर कहां जाएगी, क्या करेगी ? उसने बस जाने का फैसला कर लिया. उसने लोगों के घरों में झाड़ू पोंछा किया लेकिन आज उसकी पहचान देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. आज कोई भी उसे कामवाली के रूप में नहीं बल्कि एक नामी लेखिका के रूप में जानता है.

तो चलिए आज जानते हैं उस झाड़ू-पोछे वाली के बारे में जिसने हालातों से लड़ कर अपनी ज़िंदगी को कागज पर उतारा और बन गई एक चर्चित लेखिका :

12 साल की उम् Munshi premchand biography in hindi.